NTA ugc net की फाइनल आंसर की आ गई है, फटाफट करें चेक आउट..

ख़बर शेयर करें -

UGC NET Final Answer Key – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. अब कभी भी नेट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. बता दें, कि यह रिजल्ट दिसंबर-2022 का जारी किया गया है और वह आपको NTA की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा. यदि आपने अभी तक फाइनल आंसर की नहीं देखी है, तो तुरंत वेबसाइट पर जाकर विजिट करें. यह है वेबसाइट –http://ugcnet.nta.nic.in

NTA की वेबसाइट में आपको सबसे ऊपर जो लिंक दिख रहा है. उसमें आपको क्लिक करना है. जिसमें आपको जितने भी सब्जेक्ट के पेपर कराए गए हैं. उनकी आंसर की दिखाई गई है, यह पेपर की आंसर की फरवरी और मार्च पेपर के दौरान की है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular