महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम धामी ने किया “चंपावत” में कई योजनाओं का लोकार्पण..

ख़बर शेयर करें -

चंपावत – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सीएम धामी चंपावत पहुंचे. जहां पर उन्होंने श्री सप्तेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, शांति की कामना की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह महरा, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा समेत कई लोग मौजूद रहे। आइए जानते हैं—

सबसे पहले सीएम धामी ने श्यामला ताल झील के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत पर्यटन संस्थाओं के लिए बनी डीपीआर को जल्द ही स्वीकृति प्रदान किए जाने की घोषणा की. जिसके बाद उन्होंने बाराकोट ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र की सड़कों का डामरीकरण कराए जाने, गोरलचोड़ मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए विस्तृत DPR बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टनकपुर स्थित साहसिक खेल केंद्र को संचालित करते हुए ऐरो स्पोटर्स गतिविधियों एवं आधारभूत ढांचा तैयार किया जायेगा। उन्होंने सप्तेश्वर महादेव मंदिर के पूरे स्थान का सौन्दर्यीकरण कराने, स्नान घाट एवं शमशान घाट का पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कराने और मुख्यमंत्री बीएडीपी योजनान्तर्गत पौराणिक लधौन धूरा मेला स्थल का सौन्दर्यीकरण के साथ ही सिप्टि पंपिंग योजना को स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular