देहरादून – उत्तराखंड में आने वाले 3 दिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के बताए हैं. जी हां, उन्होंने 19,20 और 21 अप्रैल के दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. जिससे भले ही गर्मी से निजात मिल सकती है, अपितु मौजूदा फसलों के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकती है.
बता दे, पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश और हवाएं चलने की संभावना बताई गई है. यह हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्व अनुमान है. जिसमें उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून जनपद शामिल है और पहाड़ी इलाकों में पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं गढ़वाल मंडल शामिल है.