उत्तराखण्ड/देहरादून : मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमे राज्य में अगले 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में 25, 26, 27 और 28 को भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है और साथ ही कतिपय जिलों भारी से भारी वर्षा का अनुमान है। इसी क्रम में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम विभाग ने राज्य में 28 तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही संवेदनशील इलाकों, पर्वतीय क्षेत्रों के संवेदनशील मार्गो, राजमार्गो, नदी व नालों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन मौसम के हिसाब से संवेदनशील रहेंगे।