उत्तराखडं / उत्तरकाशी- रविवार रात अति वृष्टि के चलते उत्तरकाशी के गाँव मांडो, निराकोट सहित कंकराड़ी गांव में बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हुए है तो वही कई व्यक्ति भी लापता बाताए जा रहे हैं।
अत्यधिक बारिश होने की वजह से गदेरो में पानी उफान पर आने से लोगो के घरो तक मलवा चला गया जिस कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकरी प्राप्त होते ही तत्काल एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन को त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए जाने की बात कही है।
स्थानीय लोगों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भय का माहौल बना हुआ है व मौसम विभाग द्वारा बारिश का अर्लट भी जारी है।
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि –
“जनपद उत्तरकाशी के कंकराडी, मांडों गांव में अतिवृष्टि होने के कारण कई घर मलवे की चपेट में आये हैं। देर रात से ही उत्तराखण्ड पुलिस की रेस्क्यू टीमें खोज, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। अभी तक 3 शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।”
जिलाधिकारी उत्तरकाशी व एसपी उत्तरकाशी ने कंकराड़ी,मुस्टिकसौड़ में राहत, बचाव कार्यो एवं नुकसान का जायजा लिया।
उत्तरकाशी पुलिस उत्तराखंड ने Tweet के माध्यम से जानकारी दी है की –