उत्तराखंड – खबर यह सामने आ रही है कि उत्तराखंड में पीएम मोदी और जेपी नड्डा विधायकों की क्लास लेने आ रहे हैं. और यह दिन 23 मार्च का होने वाला है…. वह क्यों 23 मार्च को विधायकों की क्लास लेने आ रहे हैं. बता दें, 23 मार्च को भाजपा सरकार को 1 साल होने जा रहा है. जिस उपलक्ष में पीएम मोदी और जेपी नड्डा विधायकों की क्लास लेने आ सकते हैं. बता दें, उत्तराखंड बीजेपी अपने तमाम कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है, तो वही इसके लिए विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
बता दें, कि 23 मार्च को भाजपा सरकार को 1 साल पूरा होने वाला है. जिस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे. आगामी पखवाड़े में व्यापक रूप से विभिन्न जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसके उपरांत प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी लेने वाले 15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा.