आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रातः साढ़े 10 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात जनता को समर्पित की । इसके अलावा जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया।
पीएम बोले- काशी तो साक्षात् शिव ही है
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “14 जुलाई 2018 को जापान के सहयोग से इस रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का भूमि पूजन हुआ था। आज इस सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हुआ, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं”