मन की बात – कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात का सातवां संस्करण प्रसारित होने वाला है… जोकि हर महीने रविवार को ही प्रसारित किया जाता है. इस बार का यह कार्यक्रम बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है. जिसके लिए उत्तराखंड में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. इसी क्रम में भाजपा संगठन में नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, राज्य में अधिकारी लोग पीएम की मन की बात सुन सके. इसके लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि रविवार यानी 30 अप्रैल को सभी विद्यालयों ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई समेत अन्य जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
वहीं भाजपा संगठन ने सीएम धामी को नैनीताल तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट माणा गांव के लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनने की जिम्मेदारी छापी गई है. बताया जा रहा है कि मोदी द्वारा यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे प्रसारित किया जाएगा.