पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक, PM मोदी ने कहा CM को थैंक्स कहना, ज़िंदा लौट आया

ख़बर शेयर करें -

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया, इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द करनी पड़ी है. नए कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे. पीएम मोदी फिरोजपुर के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते रैली रद्द कर दी गई.

Image

पीएम मोदी के काफिले में अवरोध आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए जा रहे पीएम मोदी का दौरा बाधित किया गया. राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया

Image

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular