अल्मोड़ा – आज जो खबर हम आपके साथ साझा करेंगे… वह अल्मोड़ा से सीधा सामने आ रही है. वैसे तो कहते हैं पुलिस कभी भी टाइम पर पहुंचती ही नहीं है. जिस वजह से वह अक्सर बदनाम रहती है. परंतु यहां पर कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. जिसके तहत पुलिस ने एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली. उन्होंने 30 यात्रीगण को भी बचाया है. चलिए जानते हैं पूरी घटना—
बता दे, यह मामला बुधवार का है, जहां पर एक बस ड्राइवर नशे की हालत में अपनी बस को चला रहा था. जिसमें 30 यात्री डरे सहमे सवार थे. परंतु पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान धारानौला से रामगढ़ की ओर जा रही बस यह वाहन नंबर संख्या यूके-04 पीए-0093 को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया. जैसे ही पुलिस बस के अंदर दाखिल हुई, तो उन्होंने देखा कि यात्रीगण डरे हुए थे. जिस पर उन्होंने जब बस ड्राइवर से पूछताछ की तो बस ड्राइवर उस हालत में नहीं था कि वह किसी भी सवाल का जवाब दे सकता था. उसने किसी भी सवाल का जवाब देना ना समझा… इस पर पुलिस समझ गई कि बस ड्राइवर ने दारु पी रखी है. उन्होंने बस ड्राइवर जिसका नाम है- विजय सिंह के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया… और बस में 30 यात्री गणों को बाहर निकाल कर उन्हें दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया.
बताते चले टीएसआई सुमित पांडे ने बताया है कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.