संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट…
प्रेमनगर-गोरखपुर चौक – इस समय श्यामपुर से लगातार 1 महीने से पानी की पाइप लाइन के सुधार होने के लिए लगातार सड़कों पर खुदाई हो रही है. जिसके बाद सड़कों की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है. वही मौसम के खराब होने की वजह से यह सड़कें और भी ज्यादा बद से बदतर हो गई हैं. जिसकी वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार इन दिनों प्रेमनगर गोरखपुर इलाके पर पाइप लाइन की खुदाई का काम चल रहा है. जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है और बारिश के चलते सड़कों की स्थिति बद से बदतर नजर आ रही है. वही नगर पार्षद इस पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं जो कि एक बड़ी समस्या है.
कूड़ेदान की व्यवस्था भी नहीं है
सड़कों की दुर्दशा तो एक तरफ, दूसरी और कूड़े के ढेर के लिए कूड़ेदान की भी व्यवस्था नहीं है. जिसके लिए वहां पर पार्षदों के द्वारा एक या दो व्यक्ति 2 दिन से लगातार खड़े कर दिए जा रहे हैं, ताकि वहां पर कूड़ा न डाला जा सके. परंतु इससे समाधान नहीं निकलने वाला है, उन्हें जल्द से जल्द वहां पर कूड़ेदान रखवाने होंगे और पार्षद को इसके लिए आगे आना होगा.