प्रेमनगर गोरखपुर चौक – पार्षद दिखी बड़े कड़क अंदाज में, लगाएं जगह-जगह पोस्टर..

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट

गोरखपुर चौक – लगता है इस न्यूज़ का कड़क ही असर पड़ा है… गोरखपुर चौक पार्षद “वीना रतूड़ी” को…. जिसके चलते वह कड़क एक्शन में नजर आ रहे हैं. जी हां, हाल ही में कुछ दिनों पहले हमने एक खबर न्यूज़ खोका में चलाई थी. जिसमें हमने बताया था कि प्रेमनगर गोरखपुर चौक का इलाका जहां पर इस समय पाइप लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा है. वही उसके कुछ ठीक पास ही कूड़ेदान के ढेर सम्मिलित हैं.. परंतु इसके ऊपर पार्षद द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके चलते अब पार्षद कड़क एक्शन में नजर आ रही है.

वही अब पार्षद कड़क अंदाज में नजर आती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने कूड़े डालने वाली जगहों पर अब जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैं. इन पोस्टर्स में साफ तौर पर लिखा है कि यदि आप कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ में यह भी लिखा गया है कि आप सीसीटीवी की निगरानी में है. पार्षद ने कूड़ेदान की दिक्कत तो हल कर दी है.

फिलहाल देखना यह है कि पाइप लाइन से जो सड़कें बुरी तरीके से बद से बदतर हो गई हैं. उन्हें कब हमारी पार्षद सही करवाती हैं ताकि बरसात के समय में लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular