जम्मू-कश्मीर / बारामुला : जोजिला में खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस पर द्रास नहीं पहुंच पाए । बारामुला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर राष्ट्रपति ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, पहले दिन वे कश्मीर पहुंचे। सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर द्रास में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल में राष्ट्रपति का कार्यक्रम था। सुबह करीब 9.45 बजे उन्हें कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचना था। खराब मौसम के कारण वह द्रास नहीं पहुंच पाए। और उन्होंने बारामुला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।