हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम स्थल चयनित, तैयारियां जोरों पर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में आगामी 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरु हो गई है। रैली स्थल को चिन्हित करने के लिए आज जिले के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए तय किया गया है। इसके बाद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने अधिकारियों को साफ सफाई, बसों और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए, प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद ने बताया कि हल्द्वानी में आगामी 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें कुमाऊं क्षेत्र को प्रधानमंत्री कई हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे, इस रैली में एक लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है, साथ ही पूरे कुमाऊं मंडल में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular