रेल यात्रियों को झेलनी होगी टेंशन, नहीं मिलेगा रिजर्वेशन… जाने क्यों

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश– यदि आप भी रेल से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आपको अब परेशानी उठानी पड़ सकती है. जी हां, यह परेशानी केवल उत्तर प्रदेश के लोगों को ही नहीं दिल्ली-एनसीआर, बिहार, पंजाब सहित अन्य राज्यों को भी झेलनी पड़ सकती है… क्योंकि राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है. लंबे रूट की ट्रेनें तो वेटिंग लिस्ट में चल रही है. ऐसे में यात्रियों को टेंशन लेने की जरूरत तो है. दूसरी और यूपी के लखनऊ के नजदीक बनथरा स्टेशन पर रेल विभाग यार्ड रीमॉडलिंग का काम कर रहा है. इसकी वजह से 40 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की गई है, ऐसे में यात्रियों की ट्रेन में रिजर्वेशन आरएससी उपलब्ध नहीं होगा. कुछ ट्रेनों में वेटिंग है, इसकी लिस्ट लंबी होने के कारण सीट कंफर्म भी नहीं हो पा रही है. ऐसे में सिख समाज के लिए यह बहुत ही बुरी बात है क्योंकि उनका एक खास त्यौहार आने वाला है और जिसके लिए लोग अपने परिवारों से मिलने एवं खुशियां मनाने के लिए घर जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग करते हैं. परंतु ट्रेनें तो माशा अल्लाह चल ही नहीं रही है.

यह है लिस्ट

12369-70 कुंभ एक्सप्रेस (7, 11 और 8, 12 अप्रैल)
-15119-20 देहरादून जनता एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-12327-28 उपासना एक्सप्रेस (8,10 और 9, 11 अप्रैल)
-15011-12 चंडीगढ़ एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-14235-36 बरेली एक्सप्रेस (7 से 12 अप्रैल)
-14307-08 बरेली एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-12583-84 लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस (9 व 11 अप्रैल)
-22454-53 लखनऊ जन राजरानी एक्सप्रेस (8 से 12 अप्रैल)
-14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (8, 11 और 9, 12 अप्रैल)
-15909-10 अवध आसाम एक्सप्रेस (6, 10 और 9-, 3 अपैल)

मेगा ब्लॉक में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
-15073-74 और 15075-76 त्रिवेणी एक्सप्रेस – शाहजहांपुर पीलीभीत होकर
-12209-10 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस – शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर
-15043-44 काठगोदाम एक्सप्रेस – शाहजहांपुर, पीलीभीत, भोजीपुरा होकर
-12557-58 मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस – लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर
-13257-58 आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस – लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर
-15654 गोहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस – कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर
-15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर 
-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस – कानपुर, खुर्जा, मेरठ होकर

इनका बदला समय 
-14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस – बापूधाम से 4 घंटे लेट
-15623 कामाख्या एक्सप्रेस – भगत की कोठी से 4 घंटे लेट

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular