राखी सावंत का हुआ था “मिसकैरेज” जाने क्यों फूट फूटकर दोबारा रो पड़ी..

ख़बर शेयर करें -

मनोरंजन – राखी सावंत इन दिनों काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है. जिसकी मुख्य वजह उनके पति आदिल खान दुरानी इस वक्त जेल में है. जिन्हें खुद राखी सावंत ने जेल भिजवा दिया है. दरअसल, वह मीडिया के सामने हर बार आती है और अपना दुखड़ा व्यक्त करती हैं. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद भी उनका पति गैर औरत के साथ संबंध रखता है. एक औरत नहीं सैकड़ों औरत के साथ आदिल खान दुरानी का संबंध है. जिसके चलते उन्होंने मीडिया में कई वीडियोस और ऑडियोज भी शेयर किए हैं. जिसके बाद उन्हें जेल में भेज दिया गया है.

वही इस बीच आदिल खान दुरानी की गर्लफ्रेंड तनु ने भी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने रखी है. जिसके बाद राखी का यह बयान आया है कि वह भी जब बिग बॉस मराठी में थी तो वह भी प्रेग्नेंट थी. जिसके बाद उनका मिसकैरेज हो गया. जिस वजह से आज वह यह सब झेल रही है.

शादी से इनकार के बाद हुआ मिसकैरेज

राखी सावंत ने ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ से बात करते हुए कहा, ‘मेरा ऑपरेशन इतना बड़ा था। बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद मेरा मिसकैरेज हो गया। उन्होंने (आदिल) मुझे मना किया था कि ये सब मत बताना। मेरे डॉक्टर शिंदे ने इनको बोला था कि ऑपरेशन के 3 महीने तक आप कुछ कर नहीं सकते लेकिन 10 दिन में वो रुक नहीं पाए। हमारे बीच वो सब हुआ। उन्होंने (डॉक्टर) मुझे बोला कि अगर अभी मुझे बेबी हो गया ना तो आगे आपको बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी क्योंकि आप सेफ नहीं रहोगे। आपकी जान को खतरा है। अगर आप बिग बॉस मराठी में देखें तो मैंने कहा था कि बिग बॉस मैं प्रेग्नेंट हूं। आपके पास वो फुटेज हो तो वो निकालिए। बिग बॉस से बाहर आई तो जब इन्होंने शादी से इनकार किया तो मेरा ब्लीडिंग स्टार्ट हो गया।‘ 

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular