गोवा– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघचालक डॉ मनमोहन भागवत आने वाली 2 से 7 जनवरी 2023 को गोवा में प्रवास करेंगे. इस दौरान वे संघ के कुछ प्रमुख अखिल भारतीय पदाधिकारियों व संघ से प्रेरित विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय स्तर की बैठक करेंगे. इसके अलावा 5 और 6 जनवरी को विभिन्न विषयों पर समीक्षा की दृष्टि से विचार विमर्श गोवा के नागेशी में होगा यह बैठक पूर्ण रूप से अनौपचारिक होगी. इसके साथ ही आगामी 7 जनवरी की शाम को स्थानीय स्वयंसेवक एकत्रीकरण को प.पू. सरसंघचालक माननीय मोहन जी भागवत मार्गदर्शन करेंगे।
इस बैठक में प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के मिलिंद परांडे, विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान, भारतीय मजदूर संघ के बी. सुरेंद्रन, भाजपा के बी.एल. संतोष सहित विद्या भारती, भारतीय किसान संघ आदि संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।