RBI update – अब एटीएम कार्ड से नहीं यूपीआई को स्कैन कर निकलेंगे, सिक्के..

ख़बर शेयर करें -

देश-विदेश – अभी तक आप सभी एटीएम में एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकाला करते थे. परंतु कुछ अब ऐसा होने वाला है जिसमें आप बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई कोड स्कैन कर सिक्के निकाल सकते हैं. जी हां, यह खबर भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वेल्डिंग मशीन का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही लांच किया जाएगा. जिसमें यूपीआई के जरिए नोट की जगह सिक्के निकाले जाएंगे. बता दें, बुधवार को मौद्रिक नीति समिति यानी MPC की बैठक हुई. जिसमें गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की है हमारा मेन मकसद सिक्कों की पहुंच को आसान बनाना है. आइए जानते हैं पायलट प्रोजेक्ट की खास बातें—

  • भारतीय रिजर्व बैंक 12 शहरों में QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) पर एक पायलट परियोजना शुरू करेगा।
  • वेंडिंग मशीनें लगने के बाद एटीएम कार्ड की जगह QR कोड का इस्तेमाल करके सिक्के निकाले जा सकते हैं।
  • ये वेंडिंग मशीनें ग्राहक के खाते से डेबिट होने पर सिक्के वितरित करेंगी।
  • ये वेंडिंग मशीनें बैंक नोटों की भौतिक निविदा के बजाय यूपीआई का उपयोग करके सिक्कों का वितरण करेंगी।
  • इससे सिक्कों की उपलब्धता में आसानी होगी।
  • आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि पायलट से मिली सीख के आधार पर बैंकों को इन मशीनों के इस्तेमाल से सिक्कों के वितरण को बढ़ावा देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular