देहरादून – उत्तराखंड के सीएम धामी कड़क अंदाज में नजर क्या आए, तो 15 दिन से पहले ही “उत्तराखंड लोक सेवा आयोग” ने परीक्षा कैलेंडर घोषित कर दिया. जिसमें पूरे साल भर में कौनसी वैकेंसी निकाली जाएगी. इसके ऊपर लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसके तहत कनिष्क विभाग, कारागार विभाग, विभिन्न विभाग, कार्मिक विभाग, वन विकास निगम, न्याय विभाग, पटवारी-लेखपाल जैसी भर्तियां शामिल है…. यदि लिस्ट नहीं देखी है तो तुरंत देखें—–

