जॉब अलर्ट – उत्तराखंड में यदि आप एक सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं, तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. जी हां, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने 15,000 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां होंगी एलटी, प्रवक्ता, गेस्ट टीचर सहित मिस्ट्रियल कर्मचारी के पदों पर जिसके लिए शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री धामी के समक्ष रोजगार सृजन का खाका पेश किया है.
बताया जा रहा है कि इस खाका के अंतर्गत शिक्षा विभाग आने वाले 4 साल में 15,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां कराएगा. वर्ष 2026-27 तक 8243 नई भर्तियां बेसिक स्तर पर की जाएंगी. वहीं माध्यमिक स्तर पर 6882 भर्तियां की जाएंगी.
जाने कब कौन सी होगी भर्ती
बेसिक शिक्षा में इस साल वर्ष 2023-24 में 2455 पदों पर जबकि वर्ष 2024 से 2027 तक 2250 शिक्षक और 3538 मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्तियां होगी। वहीं माध्यमिक शिक्षा में इस साल वर्ष 2023-24 में 4681 पदों पर जबकि वर्ष 2024 से 2027 तक 2201 पदों पर भर्तियां होगी।