चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन – यह तो अभी तक हम सभी को पता लग चुका होगा कि 25 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ समेत सभी धामों के कपाट खोल दिए जाने हैं. जिसके बाद अब मंगलवार से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें यात्रा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा. यदि आप भी अपना मन चारधाम यात्रा में जाने का मना चुके हैं, तो एक बार किस तरीके से रजिस्ट्रेशन करना है… कैसे जाना है…. वह जान लीजिए—-
यह है नियम
जो भी यात्रीगण यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं… वह सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यदि वह यात्रा में सम्मिलित हो जाते हैं, तो उन्हें अपना कोरोना का टेस्ट भी कराना होगा साथ ही कोरोना की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट भी अपने पास रखना होगा. यदि आपने कोरोना की डोज नहीं लगवाई है, तो आपको अपना RTPCR टेस्ट करवाना होगा और उसकी रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर नेगेटिव आनी चाहिए तो ही वह रिपोर्ट मानी जाएगी. उस रिपोर्ट को अपने साथ आपको यात्रा के दौरान लेकर जाना होगा.
कैसे करें registration
सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में करवाना है. जिसके लिए वेबसाइट भी दी गई है http://registrationandtouristcare.uk.gov.in अब वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां वहां पर देनी होंगी. इसके अलावा मैसेज और व्हाट्सएप 8394833833 पर आप यह नंबर दिया हुआ है. इस पर व्हाट्सएप कर सकते हैं. इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर पर yatra मैसेज करना होगा। इसके बाद आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।