चमोली जिले में लगे राहत शिविर कैंप, जल्द होगा हेल्पलाइन नम्बर चस्पा जारी

ख़बर शेयर करें -

चमोली – जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा के चलते अब “राहत शिविर कैंप” का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत परिवारों को प्रशासन द्वारा राशन-पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं अगर कोई आवश्यकता है तो उसको तत्काल वहाल भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रभावित परिवार प्रशासन की इस कदम की सराहना भी कर रहे है, साथ ही जिलाधिकारी ने सभी राहत शिविरों में हेल्पलाइन नंबर चस्पा कराने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा आजीविका से लेकर रहन-सहन व खाने में हर संभव मदद देने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. यदि आवश्यकता पड़ी तो राहत शिविर कैंप में कुक्ड-फूड और ड्राई-फ्रूट का वितरण भी किया जाएगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular