देहरादून – हर साल की तरह ही “इस साल का गणतंत्र दिवस” भी उत्तराखंड में बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस के लिए जरूरी गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के तहत गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संभव है. यह तो हम सभी को पता है कि आने वाले 26 जनवरी को दिल्ली के प्रमुख लाल किले पर उत्तराखंड की “मानसखंड” झांकी निकलने वाली है. जिसके लिए स्वयं सीएम धामी ने इसका प्रशिक्षण भी किया था, परंतु अब उत्तराखंड की क्या कुछ तैयारियां है वह जाने—-
- महा निर्देशक विद्यालय शिक्षा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे तक पूर्ण किए जाने के आदेश है.
- वही सभी स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से इसमें प्रतिभाग करना होगा.
- साथ ही सभी जिलों को आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश जारी हैं.
- इसके अलावा आयोजन स्थलों पर मेटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मौजूद होने चाहिए, जिसके लिए शहर और देहात क्षेत्र में अभी से सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है.
- भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है.