देहरादून -भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. इस खुलासे को खुद डीडीसीए यानी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने किया है उन्होंने बताया है कि यह हादसा ऋषभ के गहरी नींद की झपकी आने की वजह से नहीं बल्कि रास्ते में हुए गड्ढे की वजह से हुआ है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें चोटें माथे और पैर पर अधिक आई है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है वह खतरे से बाहर है. उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ही चल रहा है. इसके अलावा उनके माथे पर कुछ टांके आए हैं और रीड की हड्डी के साथ घुटने का भी स्कैन नॉर्मल आया है. तो कुल मिलाकर परेशानी की कोई बात नहीं है अब खतरे से बाहर है.