सड़क हादसा – डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 4 साल के नाती की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – आज जो खबर हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं, वह नैनीताल, रामनगर से सीधा सामने आ रही है. जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 4 साल के मासूम की हत्या हो गई. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

बता दे, शुक्रवार देर रात शंकरपुर निवासी ऋषिपाल उनके 4 साल के नाती के साथ बाइक से घर आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद 4 साल का मासूम बालक की छिटक कर डंपर के नीचे आ गया और डंपर ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद उसकी जान चली गई, तो वही ऋषिपाल की हालत गंभीर बताई गई है. घटना घटने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया और पत्थरबाजी कर उस डंपर को रोका गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई. पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर डंपर को सीज कर दिया और डंपर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है लेकिन इसे रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने के साथ ही गांव में खनन निकासी के वाहनों के आवागमन को रोकने की भी मांग की है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular