टिहरी गढ़वाल – सोमवार का दिन टिहरी गढ़वाल के लिए काल का दिन साबित हुआ. जी हां, यहां से सड़क दुर्घटना की खबर सीधा सामने आ रही है. यह खबर है थत्यूड़-काण्डा जाख लिंक मार्ग कि यहां पर यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज चल रहा है….
बता दे, टिहरी जिले के है थत्यूड़-काण्डा जाख लिंक मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक पलट गया. जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई, जब यह घटना घटी तब पिकअप में 6 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को 108 व निजी वाहनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया है.