शनिवार को हुआ उत्तराखंड में सड़क हादसा, 3 की हुई मौत, एक घायल..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड में शनिवार का दिन बहुत ही ज्यादा खतरनाक रहा… क्योंकि देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया है और यह हादसा शनिवार की सुबह कालसी चकराता मार्ग पर साहिया से पहले शंभू की चौकी के पास हुआ है. जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई. बताया जा रहा है कि कार सवार चकराता घूमने जा रहे थे, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है… जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

बता दे, इस कार में गाजियाबाद से पर्यटक चकराता घूमने के लिए आ रहे थे, अचानक कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सईया के पास स्वाडाखड्ड में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।। एक घायल पुरुष को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वही मृतकों की पहचान ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, सूरज कश्यप दुहाई गाजियाबाद और गुड़िया छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular