हल्द्वानी – कब किसकी मौत हो जाए यह किसी को नहीं पता होता है…. और कब क्या हो जाए यह भी किसी को पता नहीं होता…. दरअसल, आज हम ऐसी बात क्यों कर रहे हैं. क्योंकि मकर सक्रांति के दिन ही एक दुखद खबर हम सभी के समक्ष हाजिर हो गई है. यह खबर सीधा हल्द्वानी से आ रही है, यहां अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में चमड़िया के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 25 यात्री सवार थे. बता दे, बस ड्राइवर ने जब कार को देखा अपना नियंत्रण खो दिया, तो अचानक उससे बस पलट गई… जिसमें एक महिला की टायर के नीचे आने से मौत हो गई.
बता दे, मीडिया रिपोर्ट मुताबिक के हल्द्वानी-अल्मोड़ा बस सेवा संख्या यूके 04 पीए 0520 चमड़िया के पास आज रविवार दोपहर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसे का शिकार हो गई. हादसा होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम को इसकी खबर दी. एसडीआरएफ टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने लोगों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे में एक महिला की मौत पाई गई.