देहरादून – उत्तराखंड में इस समय बस यात्रियों के लिए परेशानी से भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 31 जनवरी को रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत उन्होंने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा निजीकरण के विरोध में बैठक का आयोजन कर रणनीति बना ली है..
क्या है रणनीति में
बता दे, कर्मचारियों ने 31 जनवरी को मध्यरात्रि से प्रदेश-भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मोर्चा गढ़वाल मंडल में 27 जनवरी को आईएसबीटी में धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह तय है कि गत 31 जनवरी को वह बसों की हड़ताल करेंगे.