रुद्रप्रयाग – न जाने कहां गायब हो गई रुद्रप्रयाग की लक्ष्मी, मदद कीजिए..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग – कहते हैं बेटियां घर की रौनक होती है और जब यह रौनक कहीं चली जाए तो घर में अशांति बन जाती है. कुछ ऐसा ही रुद्रप्रयाग में एक परिवार झेल रहा है. जी हां, यहां इस परिवार की बेटी जिसका नाम है लक्ष्मी ….जिसकी उम्र 19 साल है. वह कई दिनों से लापता है… परिजन परेशान होकर पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. लेकिन उनकी बेटी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. 19 वर्ष की विजय लक्ष्मी पुत्री सतीश भट्ट 3 अप्रैल से लापता है. विजयलक्ष्मी का परिवार रुद्रप्रयाग में घोलतीर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिनका गांव में रहता है. वहीं छात्रा b.a. की स्टूडेंट है.

बताते चलें, लक्ष्मी सुबह 3 अप्रैल को तकरीबन 9:00 बजे सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची और ना ही घर लौटी. विजयलक्ष्मी कहां गई, उसके साथ क्या हुआ? इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकती है. परिवार वाले अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं… माता-पिता ने तो खाना-पीना ही छोड़ दिया है. रात-रात भर रोते रहते हैं और बेटी की सलामती की प्रार्थना करते हैं. वही न्यूज़ खोका आप सभी से यह अपील करता है कि यदि बिटिया के बारे में कोई भी सूचना मिले तो मोबाइल नंबर 98716 66802 पर संपर्क करें, ताकि यह गुमशुदा बेटी एक परिवार को मिल सके.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular