पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के लिए एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, लेह-लद्दाख में तैनात एक सेना जवान की मौत हो गई है. जिसका कारण हृदय की गति रुकने से बताया गया है. यह निवासी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है. जिनका नाम जवान “नरेंद्र सिंह बसनायक” है जो कि लेह-लद्दाख में कार्यरत थे. अचानक उनके हृदय की गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, जवान “नरेंद्र सिंह बसनायक” श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत थे. इन दिनों लेह-लद्दाख का तापमान माइनस में चल रहा है. वह आइटीबीपी में स्पेक्टर के तौर पर कार्य थे, बताया जा रहा है कि बीती रात एक उनके सीने में दर्द था जिसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए. जहां पर उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. जवान की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव लाए जाने की संभावना है .जवान का अंतिम संस्कार भी पैतृक घाट पर ही होगा.