उत्तराखंड – अब बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्तियों से जुड़ा एक नया अपडेट लेकर सामने आने वाला है. जिसके तहत अब जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का एक कैलेंडर जारी किया जाएगा. इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. इसके साथ ही रैंकर भर्ती परीक्षा रिजल्ट को लेकर भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर ही रिजल्ट आउट हो जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें, रैंकर्स भर्ती परीक्षा में करीब 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था. इस भर्ती परीक्षा परिणाम का युवा वर्ग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब तमाम विवादों के बाद रैंकर्स भर्ती परीक्षा का भी रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है और एक-दो दिन में पुलिस मुख्यालय भेज दिया जाएगा. जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.