देश विदेश – नया सत्र लगने वाला है, जिसमें कक्षा एक के लिए एडमिशन होने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जिसके तहत अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नए नियम लागू कर दिए गए हैं. जिसमें अब एडमिशन कक्षा 1 में कराने वाले बच्चों की समय सीमा 6 साल कर दी गई है. यानी 6 साल से नीचे की उम्र के बच्चे अब फर्स्ट क्लास में एडमिशन नहीं ले सकते हैं. उन्हें प्लेग्रुप, नर्सरी इन में रहकर ही अपनी शिक्षा ग्रहण करनी होगी. जब वह 6 साल के हो जाएंगे तब वह कक्षा एक में एडमिशन ले सकते हैं.
यह नियम सभी राज्यों में आने वाले सत्र में जल्द लागू होने वाले हैं. बता दें, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चे जो कक्षा एक में पढ़ते हैं, उनकी उम्र 6 साल है. वही पहले यानि मूलभूत चरण में सभी बच्चों जो 3 से 8 वर्ष के बीच के लिए पांच साल सीखने के अवसर होते हैं, जिसमें तीन साल की प्री-स्कूल शिक्षा और दो साल की प्रारंभिक प्राथमिक ग्रेड-I और ग्रेड- II शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनकी आयु सीमा बढ़ानी जरूरी है।केंद्र ने राज्यों से पूर्व-स्कूली शिक्षा (DPSE) पाठ्यक्रम में दो साल का डिप्लोमा डिजाइन करने और चलाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी अनुरोध किया है।