हरियाणा / करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में 50 जगहों पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। सभी शिविरों पर वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ विभाग का सोमवार के दिन 5 हजार लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। साथ ही आज से 18 से अधिक वर्ग के युवाओ को भी वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध हो पायेगी। आजतक सिर्फ 45 से अधिक वर्ग को ही दूसरी डोज दी जा रही थी।
यहां लगेगी वैक्सीन –
- सिविल अस्पताल
- कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज
- सेवा श्री आश्रम वाल्मीकि बस्ती अर्जुन गेट
- निर्मल कुटिया सेक्टर-6, शिव कालोनी
- सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर, सेक्टर-16
- वसंत विहार, असंध सीएससी, उपलाना पीएचसी
- रत्तक, पोपड़ा, बंदराला, थरवा, रुकसाना, चोरकारसा पीएचसी
- घरौंडा सीएचसी, कोहंड, घघसीना पीएचसी, बरसत पीएचसी
- पूंडरी, कुटेल, कुटेल एल, अरैनपुरा, जमालपुर, निगदू सीएचसी
- सगा पीएचसी, तरावड़ी सीएचसी, निसिंग सीएचसी
- गोंदर, शिव मदिर अगोंद, गुरुद्वारा बसतली, जलाला विरान, प्रेमखेडा, नरूखेड़ी, हथलाना, जैनी, भल्ला सीएचसी
- गोली, सालवन पीएचसी, खरलन,पाढा पीएचसी, इंद्री सीएचसी, बैडसोन पीएचसी
- खुखनी पीएचसी, बेआना पीएचसी, कुंजपुरा पीएचसी, काछवा पीएचसी, मधुबन पीएचसी