उर्फी मजेदार ड्रेस – इस बार उर्फी कुछ चौका देने वाला पहनकर ही मीडिया के सामने आई है. जी हां, वैसे तो कुछ न कुछ नया पहन कर आती ही है और चौंकाने वाली बात लेकर ही आती है… तो इस बार की ड्रेस उनकी कुछ ज्यादा ही ट्रोल हो रही है. यदि आपने अभी तक उर्फी का नया ड्रेस नहीं देखा है तो आप इमेज में देख सकते हैं—

क्या पहना है उर्फी यह
उर्फी ने कोननुमा ब्लैक ब्रालेट पहना जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट मैच किया। उन्होंने गोल्डन कलर की हील्स पहनी हुई है और बालों का जुड़ा बनाया। उर्फी अपनी गाड़ी से उतरीं और पोज देती हैं। उनके इस आउटफिट को लेकर उन्हें ट्रोल भी खूब किया गया।