रिश्ता शर्मसार – सच में आ गया कलयुग, बाप ने किया बेटी के साथ गंदा काम..

ख़बर शेयर करें -

चंपावत – आज जो हम खबर आपके साथ साझा करेंगे… वह पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करती हुई आपको नजर आएगी. जी हां, आपने अक्सर सुना होगा कि एक पिता बेटी को कवच देने का काम करता है. वही जब यह पिता बेटी की इज्जत से खेले तो ऐसे पिता को आप क्या कहेंगे… आइए जानते हैं मामला—

बता दे, यह मामला चंपावत के पंचेश्वर क्षेत्र का है. जहां पर एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ 5 महीनों से दुष्कर्म कर रहा था और उसे इस बात की धमकी भी देता था कि वह इस बात को किसी को भी ना बताएं. जिसकी वजह से बेटी एकदम डरी सहमी रहती थी और वह अपने घर भी नहीं जाना चाहती थी.

आइए जानते हैं कैसे हुआ खुलासा

छात्रा ने जब अपनी शिक्षिका से खुलकर बात की तब यह बात सामने आई. जिस पर शिक्षिका ने यह बात चाइल्ड हेल्पलाइन से साझा की. जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक संतोषी ने इस बात को बताया कि नाबालिग पिता से सहमी हुई है. छात्रा ने हमें बताया है कि उसके पिता उसके साथ 5 महीने से गलत काम कर रहे थे. बदले में उसे डराते धमकाते थे कि वह इस बात को किसी को ना बताएं. जिसकी वजह से छात्रा अपने घर जाने में डरती थी. जब उसने यह बात शिक्षिका के साथ खुलकर साझा की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular