मनाली – नया साल लगते ही मनाली में “शरद महोत्सव” का आयोजन हो गया है जिसके चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी शुरुआत कर दी है. जिसके तहत उन्होंने कई बड़े बदलाव करने की भी घोषणा की है. कार्यक्रम की शुरुआत हिडिंबा मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान की गई, और यह पांच दिवसीय “शरद महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान अध्यक्ष जिला परिषद कुल्लू पंकज परमार, उपाध्यक्ष जिला परिषद वीर सिंह ठाकुर, सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा, सचिव प्रदेश कांग्रेस देवेंद्र नेगी, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस समन्वयक विद्या नेगी, अध्यक्ष एमसी मनाली चमन कपूर, अन्य कांग्रेसी नेता, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने क्या बड़ी घोषणाएं की हैं—–
- महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को मौजूदा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की घोषणा भी की।
- मनाली में एक इंडोर स्टेडियम और आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण करने की भी घोषणा की
- वाहनों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए मनाली बाईपास के निर्माण की भी घोषणा की।
- पर्यटकों की सुविधा के लिए सोलंग नाला में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट में लागू कर दिया जाएगा।
- 18 से 60 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
- राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।
- राज्य में बेहतर चार्जिंग अधोसंरचना को भी स्थापित किया जाएगा ताकि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प को चुन सकें।
- राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का त्योहार अनुदान देने का निर्णय लिया है।