शिमला – बुधवार को जिला कांगड़ा के पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के आवेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वही लोगों ने मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाए और उन पर फूल भी बरसाए. साथ ही शांता कुमार ने मुख्यमंत्री को विवेकानंद ट्रस्ट पालमपुर आने का निमंत्रण भी दिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान, विधायक आशीष बुटेल, यादविंदर गोमा, संजय अवस्थी और सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गोपाल शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।