शिमला– मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का “जन आभार रैली” में बहुत ही भव्य स्वागत किया गया. बता दें, धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचने पर लोगों द्वारा उल्लास और गर्मजोशी का माहौल देखने को मिला. वही उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे.
बता दें, 11 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ग्रहण करने के बाद धर्मशाला का यह पहला दौरा किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा. वहीं उन्होंने खुलकर मीडिया और जनता के साथ भी अपनी बातचीत की . जनप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और माहौल एकदम गर्मजोशी का बन गया.
वही इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिले के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।