शिमला – गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खनियारा में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति “मेहरचंद” महाजन की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उनका कहना है कि यह महाजन सच्चे देशभक्त थे. जब भी हम इनकी प्रतिमा को देखेंगे तो राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण करेंगे….
स्मरण किया महाजन न्यायमूर्ति “मेहरचंद” को
मुख्यमंत्री ने कहा न्यायमूर्ति महाजन को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. उन्होंने अक्टूबर 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए नियुक्त रेडक्लिफ कमीशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नामित किया गया था.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव तजिंदर बिट्टू, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।