हरिद्वार – क्या जमाना आ गया है डिप्रेशन का शिकार अब छोटे-छोटे बच्चे भी हो रहे हैं. वह खुदखुशी भी कर ले रहे हैं… यह डिप्रेशन इतना ज्यादा बच्चों से लेकर बड़ों तक असर दिखा रहा है… कि हर कोई इसकी और खींचा चला रहा है. जी हां, आज जो खबर हम आपके साथ साझा करेंगे वह हरिद्वार से सीधा सामने आ रही है. जहां पर एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आइए जानते हैं पूरी घटना—
बता दे, छात्र हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर का रहने वाला था, जो दीक्षा पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था. जिसकी उम्र 13 साल की थी वह परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. जिसके वजह से कई बार परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश भी की. वहीं शनिवार का दिन था और छात्र जिसका नाम है अदनान वह किसी बात को लेकर परेशान था. परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया है सीधा कमरे में चले गया. जब दोपहर को परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह दंग रह गए. दरअसल छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ठीक उसके तुरंत बाद ही परिजनों ने उसे फंदे से खोलकर लिटाया और उसे तुरंत आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मौत होने के बाद इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई… पुलिस विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर की तलाशी ली गई. जिसमें कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.