बिहार में वैक्सीन की क़िल्लत, लोग परेशान

ख़बर शेयर करें -

बिहार में एक बार फिर कोरोना टीके की कमी दिख रही है और बिहार सरकार को टीके की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है। टीके की अगली खेप जबतक नहीं पहुंचती तबतक हालात यूं ही बने रहने की आशंका है। राज्य में COVAXIN टीके की भारी क़िल्लत की शिकायत मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से यह वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और लगभग हर जगह COVISHIELD ही दिया जा रहा है…. ऐसे में COVAXIN का दूसरा डोज़ लेने वाले यहां वहां भटकते दिख रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में कुछ ख़ास टीका केंद्रों को छोड़ बाक़ी सभी केंद्रों पर टीके नहीं लगाए जाने का नोटिस चस्पा है

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular