तो आखिर हरिद्वार से ऋषिकेश में हुआ, गौ रथ यात्रा का समापन..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – आखिरकार रथ यात्रा का समापन हो ही गया, यह सात दिवसीय गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा सोमवार से शुरू हुई थी. इस सोमवार को खत्म हो गई. बता दें, कि इसका समापन हरिद्वार से चलकर सीधा ऋषिकेश में हुआ. जहां पर गढ़वाल मंडल का भ्रमण कर लौटे गौ सेवकों का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में आमजन भी गौ माता की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपनी गाय के साथ शामिल हुए.

बताते चलें, इस गौ रथ यात्रा का उद्देश्य गावं से लेकर शहर के सड़कों पर निराश्रित घूम रही गौमाता एवं गौ वंशो की दशा सुधारने के लिए एक जन जागरण अभियान करना ही इसका मुख्य उद्देश्य था. यात्रा का समापन सोमवार को हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ. यात्रा के समापन पर श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश में भंडारा भी किया गया.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular