देहरादून – यह तो बड़े ही काम की बात है कि उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस सर्विस की शुरूआत होने जा रही है. जिससे उत्तराखंड में काफी फायदा होने वाला है. खासकर उन जगहों पर जहां पर अक्सर प्राकृतिक आपदा देखने को मिलती है. जिसमें उन्हें तुरंत हेली एंबुलेंस सेवा के तहत सारी अस्पतालों की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और साथ ही उन्हें तुरंत इमरजेंसी सेवाओं के जरिए एक जगह से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट भी कराया जाएगा.
बता दे, इसका संचालन उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी सुचारू रूप से संपन्न होगा. 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में विधिवत रूप से एम्स में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। प्रोजेक्ट के तहत अनुबंधित कंपनी एम्स को सिंगल इंजन वाला एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगी। एम्स प्रशासन हेली एंबुलेंस के संचालन के लिए मेडिकल मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) तैयार कर रहा है। वही इस हेली सेवा संचालन शुरू होने से नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेली एंबुलेंस के संचालन के लिए कंपनी के साथ 1 साल का टेंडर किया है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने की बात सामने आ रही है.