खास खबर- अब हर महीने आएगा बिजली का बिल वह भी कम दामों में, जाने क्यों

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – नया साल लगते ही उत्तराखंड के बिजली बिल भुगतान में बड़े बदलाव करने की घोषणा की है. जिसके तहत यूपीसीएल अब अपना बिलिंग पैटर्न बदलने जा रहा है. अब 2 महीनों में आने वाला बिल 1 महीने के अंदर ही आपको देना होगा. परंतु वह सस्ता होगा जिसकी शुरुआत देहरादून और ऋषिकेश से की जा रही है. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इस स्कीम में—

  • अब हर महीने का बिल 25 से 35 दिनों के भीतर आ जाया करेगा.
  • इसमें भी कितने दिनों का बिल तैयार होगा भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा.
  • ऊर्जा निगम ने 1 महीने में 30.417 दिन तय किए हैं अब यदि आप का बिजली का बिल 50 दिन में आता है तो आपकी 100 यूनिट तक बिजली खर्च तय करने का सिस्टम बदल जाएगा.
  • 100 यूनिट को 50 से गुणा करने के बाद आने वाले आंकड़े को 30.573 से भाग देने पर आने वाली धनराशि यानी 164.38 यूनिट को पहला स्लैब माना जाएगा.
  • इस तरह आम लोगों को पहले फ्लैट के रूप में 64.38 यूनिट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
  • नई व्यवस्था मैं फिक्स चार्ज की गणना भी हर महीने की बजाय प्रतिदिन के अनुसार होगी.

2 महीने का बिल पहले कैसे आता था, जाने

बता दे,  ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है। भले ही बिजली का उपयोग 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक महीने का बिल जारी किया जाता है। 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक दो महीने का बिल जारी किया जाता है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular