खास खबर – उत्तराखंड में जल्द बनेगी गुजरात की तर्ज पर अपनी खेल यूनिवर्सिटी…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, प्रदेश में जल्द ही गुजरात की तर्ज पर अपनी खेलनी यूनिवर्सिटी बनने जा रही है. जिससे खिलाड़ियों को एक बहुत बड़ा लाभ होने वाला है. बता दें, कि सीएम धामी ने इस खेल यूनिवर्सिटी के लिए अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए हैं. वहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में बनाई जाएगी.

दिए गए ये निर्देश

सीएम ने यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक 105 एकड़ जमीन का सभी संबंधित विभागों के साथ सप्ताह भर में समाधान निकालने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि खेल विश्वविद्यालय बनने के बाद पहले चरण में कौन-कौन से कोर्स विश्वविद्यालय में चलाए जाए. इसको लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर बजट सहित पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें कई अहम बातों का ख्याल रखा जा रहा है। आइए जानते है इस यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से..

इस खेल यूनिवर्सिटी की तकरीबन 105 एकड़ में स्थापना की जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी स्टेडियम को सम्मिलित करते हुए बनाई जानी है। इसके लिए 35 एकड़ में मौजूद वर्तमान स्टेडियम के परिसर के अलावा 70 एकड़ जमीन की खेल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आवश्यकता होगी।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular