खास पेशकश- हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र जाने “अपराधिक क्षेत्र” में क्यों आता है….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी “बनभूलपुरा क्षेत्र” इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जिसको लेकर हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का किस्सा लहरा रहा है. आपको यह बता दें, यह इलाका उत्तराखंड का सबसे ज्यादा अपराधिक क्षेत्र वाला माना जाता है तथा अपराधीगण भी यही रहते हैं. बता दे, रेल पटरी के इर्द-गिर्द 15 मीटर दायरे में ऐसे लोगों को रेलवे अपनी जमीन बता चुका है. जिसकी असल वजह है वहां के कब्जेदार है वो कहते हैं यह जमीन उनके बाप-दादाओं की है. वहीं हाईकोर्ट ने जहां फैसला सुनाकर “स्टे” ऑर्डर दे दिया है. जिसके लिए उन्होंने फरवरी माह तक रुकने को कहा है. इस मामले के चलते “सोशल मीडिया” पर भी बवाल होना शुरू हो गया है. हिंदू हो या मुस्लिम दोनों के घर आ रहे हैं अतिक्रमण के अंदर और यह चर्चा आज हर जगह छिड़ गई है…..

जाने हम क्यों कह रहे हैं इस इलाके से शुरू होती है आपराधिक श्रेणी

दरअसल, बनभूलपुरा वो इलाका है, जहां रेलवे की पटरी के किनारे वह घोड़ा बुग्गी वाले लोग रहते हैं जो रात-दिन गोला नदी में अवैध खनन कर उत्तराखंड के वन विभाग को राजस्व आय को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. इनकी संख्या 12 नहीं हजारों में है. उन्हीं में से कुछ लोग अब रेता बजरी भी चोरी करके डंपर और कुछ तो जेसीबी मालिक बन बैठे हैं. कुल मिलाकर यह देखा जा सकता है कि यहां के लोग अपना हक जमाना जानते हैं. वही पुलिसकर्मी भी इस इलाके में जाने से कतराते हैं. उनका हिम्मत और बल भी यहां काम नहीं आता है.

कुछ कुछ फेमस धंधे हैं यहां पर

  • नशे का कारोबार भी होता है यहां
  • लकड़ी की तस्करी भी होती है यहां
  • चोर छक्कों का भी आसरा है बनभूलपुरा में

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular