स्पेशल रिपोर्ट – दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना, तो क्या लगेगा फिर से लॉकडाउन

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

नई दिल्ली– एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, यह दस्तक भारत में भी पहुंच गई है. भारत के महाराष्ट्र की बात कहें या दिल्ली की. अब तो दिल्ली में भी कोरोना ने अपनी दस्तक देने के बाद मामलों में बढ़ोतरी भी दे दी है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें, तो दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले 521 देखे गए हैं. वहीं पिछले साल अगस्त के मुकाबले यह मामले सर्वाधिक हैं. वही एक मरीज की मौत भी हो गई है, कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है. जिसमें से पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा 216 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी बताई जा रही है. सक्रिय मामले की बात करें, तो 1710 हो चुके हैं. दिल्ली में 3331 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें 521 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, और 1093 मरीज हो आइसोलेटेड किए जा चुके हैं. वैसे भी धारणा बनाई जा रही है क्या लॉकडाउन लग सकता है… वैसे तो आपको बता दें अभी सरकार ने इसको लेकर कोई बात कही नहीं है. परंतु लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं इस बार सच में ही लॉकडाउन लग जाएगा और पहले जैसी स्थिति हो जाएगी.

आपको बता दें, यह वायरस अब हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है…. क्योंकि इस वायरस ने एक नहीं, दो नहीं, तीन-चार बार भारत पर असर दिखा दिया है. इससे हमें बचने के लिए जो इसके बचाव हैं जैसे कि मास्क, सैनिटाइजर समय-समय पर हाथ धोना… वह हमें करते रहना पड़ेगा. जिससे हम इस वायरस से बच सकते हैं, थोड़ी सी लापरवाही इस वायरस को बढ़ा रही है. ऐसे में यह धारणा करना छोड़ें की वायरस के कारण लॉकडाउन लगेगा या नहीं. जबकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में रखें और जरूरत पड़े तो मास्क जरूर पहने.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular