जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी चला कर पर्यटको को घुमाने के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटको को घुमाने के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कॉर्बेट पार्क देश का पहला टाइगर रिज़र्व होगा जहां महिलाये जिप्सी चला कर पर्यटको को बाघों और अन्य वन्य जीवों का दीदार करवाएंगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, देश मे बाघों के घर माना जाता है हज़ारों पर्यटक यहां बाघों को जंगल मे विचरते देखने आते है।बाघों को नजदीक से दिखाने के लिए पर्यटको को जिप्सी और गाइड की मदद का नियम कॉर्बेट प्रशासन ने बनाया हुआ है।अभी तक बाघ पर्यटन के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने केवल पुरुषों को ही सूची में रखा हुआ था,अब यहां 24 महिलाओं को भी शामिल किया जारहा है।

कॉर्बेट निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से बराबरी का दर्जा रखती है,इस बात को ध्यान में रखते हुए 24 महिलाओं का चयन किया गया है उन्हें बाघ पर्यटन की जानकारी दी जारही है ये सभी महिलाएं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जिप्सी चालक का काम करेंगी। महिलाओं को बाघ पर्यटन से सीधे तौर पर जोड़ने वाला कॉर्बेट पार्क देश का पहला टाइगर रिज़र्व है।इन महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण के लिए एफआरआई देहरादून भेजा गया है।

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व 1318.54वर्ग किमी का जंगल है जिसमे 252 बाघों की मौजूदगी है।

कॉर्बेट पार्क का टूरिस्ट जोन करीब 150 वर्ग किमी का है जहां पर्यटक आ जा सकते है।शेष जंगल मे केवल फॉरेस्ट कर्मियों को ही जाने की अनुमति है ताकि बाघों के संरक्षण में कोई परेशानी पेश न आसके।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular