SSC CGL Exam 2023 – ग्रुप ‘बी’- ग्रुप ‘सी’ मे निकली 7500 पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन.

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – यदि आप भी काफी समय से कोई बड़ी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो आपका यह सपना सच होने वाला है. दरअसल, एसएससी सीजीएल परीक्षा-2023 नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जिसके तहत ग्रुप ‘बी’- ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों पर कुल 7500 पद निकाले गए हैं. वही जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह दी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं- https://ssc.nic.in/ और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2023 है.

जान लीजिए इस दिन होगा एग्जाम

बता दे, कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 3 मई निर्धारित की गई है। एसएससी सीजीएल की चयन प्रक्रिया में टियर-1 परीक्षा और उसके बाद टियर-2 परीक्षा शामिल है।  अभ्यर्थी अपने आनलाइन आवेदन में 7 से 8 मई 2023 तक करेक्शन भी कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टियर 1 सीबीटी परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। टियर-1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। वे उम्मीदवार जो टियर-1 परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे टियर-2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इसके लिए तिथियां जारी होने पर विस्तृत अधिसूचना पर एसएससी की तरफ से जारी की जाएंगी।

इतने भरने होंगे पैसे

बताया जा रहा है कि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/ सांविधिक निकायों/ न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 आयोजित करेगा।

शैक्षिणिक योग्यता

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सौ रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।  महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैप पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular